अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने पूछा, क्या राज्य सरकार के पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं?

Gujarat high court, Vaccine, Stock, Corona, state govt

अहमदाबादMay 05, 2021 / 12:22 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने पूछा, क्या राज्य सरकार के पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं?

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना वैक्सीनेशन की योजना को लेकर सवाल पूछे। मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी से पूछा कि क्या राज्य सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं? न्यायाधीश कारिया ने पूछा कि अगले 2-3 महीने के लिए राज्य सरकार के पास वैक्सीनेशन को लेकर क्या योजना है। अगली सुनवाई में राज्य सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जवाब देना होगा।
क्यों राज्य सरकार अपने फंड से ऑक्सीजन प्लांट खड़े नहीं कर सकती?

हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से यह भी पूछा कि राज्य सरकार क्यों अपने फंड से ऑक्सीजन प्लांट खड़े नहीं कर सकती। इस पर महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने 32 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इनमें 22 जिला अस्पताल शामिल हैं। लेकिन कच्ची सामग्री उपलब्ध होने के बाद ही इसे आरंभ किया जा सकता है। यह सामग्री विदेश से आयात की जानी है जिसमें 2-3 महीने का समय लग सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.