
Gujarat Hooch Tragedy: Ahmedabad rural, botad SP transferred -दो उपाधीक्षक सहित छह पुलिस कर्मी निलंबित
अहमदाबाद
Published: July 28, 2022 10:19:07 pm
Ahmedabad. गुजरात के अहमदाबाद ग्राम्य और बोटाद जिले में जहरीली शराब (मिथेनॉल अल्कोहल) पीने के चलते हुई 42 लोगों की मौत के मामले में आखिरकार सरकार ने घटना सामने आने के चौथे दिन कार्यवाही की है। गुजरात के गृह विभाग ने गुरुवार को अहमदाबाद ग्राम्य, बोटाद के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है, जबकि दो उपाधीक्षकों सहित छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। अहमदाबाद ग्राम्य के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव को स्थानांतरित करके अहमदाबाद मेट्रो सुरक्षा का कमांडैंट नियुक्त किया गया है। वहीं बोटाद जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला को स्थानांतरित करके गुजरात संपत्ति सुरक्षा का कमांडैंट नियुक्त किया है।जबकि धोलका डिवीजन के उपाधीक्षक (एसडीपीओ) एन वी पटेल, बोटाद के उपाधीक्षक (एसडीपीओ) एस के त्रिवेदी को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा धंधुका के पुलिस निरीक्षक के पी जाडेजा, राणपुर थाने के पीएसआई शैलेन्द्र सिंह राणा, बरवाला थाने के पीएसआई बी जी वाला और सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी को भी निलंबित कर दिया है। इन सभी पर जिले में और अपने इलाके में जहरीली शराब की बिक्री को रोकने में विफल रहने का आरोप है। इसे देखते हुए इन्हें स्थानांतरित और निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें