scriptCoast Guard: कोस्ट गार्ड ने धैर्य-शौर्य से समुद्र के ताल तरंगों से लडक़र सीमा की सुरक्षा की:राज्यपाल | Gujarat: Indian Coast Guard celebrated its 47th foundation day | Patrika News

Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने धैर्य-शौर्य से समुद्र के ताल तरंगों से लडक़र सीमा की सुरक्षा की:राज्यपाल

locationअहमदाबादPublished: Feb 01, 2023 11:02:00 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Coast Guard. foundation day, Gandhinagar

Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने धैर्य-शौर्य से समुद्र के ताल तरंगों से लडक़र सीमा की सुरक्षा की:राज्यपाल

Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने धैर्य-शौर्य से समुद्र के ताल तरंगों से लडक़र सीमा की सुरक्षा की:राज्यपाल

Gujarat: Indian Coast Guard celebrated its 47th foundation day

भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने बुधवार को अपना 47वां स्थापना दिवस मनाया। सर्किट हाउस गांधीनगर आयोजित समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भारतीय तटरक्षक बल की सेवा को सराहा। उन्होंने गुजरात के समुद्री क्षेत्र से लगभग 1380 करोड़ रुपए के 236 किलोग्राम मादक पदार्थ को जब्त करने, 38 विदेशी नागरिकों सहित सात विदेशी जलपोतों को पकडऩे और 69 लोगों की जान बचाने का विशेषरूप से उल्लेख किया।
1978 में केवल सात जलपोतों से भारतीय तटरक्षक की शुरुआत हुई थी। आज यह बल 150 से अधिक जलपोतों और 70 विमानों के साथ भारत की विशाल तटरेखा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गुजरात की संवेदनशील समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए, 16 दिसंबर 2009 को गांधीनगर में भारतीय तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर-पश्चिम) की स्थापना की गई थी। तब से यह मुख्यालय अपने समुद्री क्षेत्राधिकार में जलपोतों तथा विमानों की तैनाती के माध्यम से कार्यरत है। समुद्र में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान को टालने के लिए औसतन हर दिन 20-25 जलपोतों और दो विमानों को तैनात किया जाता है।
समारोह में भारतीय तटरक्षक परिवार की ओर से उत्तर पश्चिम तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर महानिरीक्षक अनिल कुमार हर्बोला, व तटरक्षिका अध्यक्षा कविता हर्बोला ने अतिथियों की मेजबानी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो