script

Ahmedabad News नौ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, इस अधिकारी को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी

locationअहमदाबादPublished: Oct 04, 2019 09:43:00 pm

Gujarat, IPS officer, Additional charge, Nine officer, Gujarat police, नीरजा गोटरू को कानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार

Ahmedabad News नौ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, इस अधिकारी को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी

Ahmedabad News नौ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, इस अधिकारी को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी

अहमदाबाद. गुजरात सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले ही 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसके चलते कुछ अहम पद भी खाली हुए हैं, जिनका अतिरिक्त प्रभार शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों को सौंपा गया है।
स्टेट मॉनीटरिंग सेल की एडीजीपी डॉ. नीरजा गोटरू को राज्य के कानून एवं व्यवस्था के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गजुरात पुलिस प्रशासन के महानिरीक्षक हरिकृष्ण पटेल को एडीजीपी (जांच) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गांधीनगर इंटेलीजेंस के एडीजीपी मनोज शशिधर को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
अहमदाबाद शहर पुलिस (प्रशासन) के जेसीपी डॉ. विपुल अग्रवाल को जेसीपी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सूरत क्राइम एवं ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एच.आर.मुलियाणा को सूरत शहर के सेक्टर-1 जेसीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
गांधीनगर रेंज आईजी एम.ए.चावड़ा को पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कराई के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जबकि इंटेलीजेंस-1 के आईजी वाबांग जमीर को इंटेलीजेंस-2 के आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
गुजरात एटीएस के उप महानिरीक्षक हिमांश शुक्ला को कोस्टल सिक्योरिटी के आईजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
रेलवे जे उप महानिरीक्षक गौतम परमार को सीआईडी क्राइम के उपमहानिरीक्षक को और सीआईडी क्राइम-4 के उपमहानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

ट्रेंडिंग वीडियो