नौसेना के लिए गुजरात काफी अहम
फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल लूथरा का तीन दिनों का गुजरात दौरा

अहमदाबाद. पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने गत 7 से 9 फरवरी तक गुजरात, दमणव दीव नौसेना इलाके का दौरा किया। कमांडर इन चीफ के साथ उनकी पत्नी व नौसेना पत्नी कल्याण एसोसिएशन (पश्चिमी क्षेत्र) की अध्यक्ष प्रीति लूथरा भी थीं।
गुजरात, दमण व दीव के नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल संजय रोये व नौसेना पत्नी कल्याण संगठन (गुजरात, दमण व दीव क्षेत्र) की अध्यक्ष रचनो रोये ने कमांडर इन चीफ की अगुवानी की।
कमांडर इन चीफ का देश में सामुद्रिक रूप से अहम माने जाने वाले गुजरात का दौरा काफी अहम है जो अपने विरोधी देश से सामरिक रूप से काफी करीब है। गजुरात में नौसेना के आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है। गुजरात तट तथा अपतटीय प्रतिष्ठानों पर लगातार चौकस नजर बनाए रखने के लिए भारतीय नौ सेना गुजरात में परिचालन व सामरिक उपकरणों में लगातार वृद्धि कर रही है। इसमें पोरबंदर के फ्रंटलाइन ऑपरेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
तीन दिनों के अपने इस दौरे पर वाइस एडमिरल लूथरा ने गुजरात, दमण व दीव के पोरबंदर स्थित मुख्यालय, नौसेना संस्थानों-आईएनएस सरदार पटेल व नौसेना एयर एन्क्लेव का दौरा किया। साथ ही फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के परिचालन तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ओखा स्थित आईएनएस द्वारका व एयर फोर्स स्टेशन भुज का भी दौरा किया।
पूर्व सेनाध्यक्ष मलिक व पूर्व वायु सेना अध्यक्ष राहा का संबोधन रविवार को
अहमदाबाद. एयर फोर्स एसोसिएशन गुजरात शाखा की ओर से रविवार को शहर के एल डी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित नॉलेज कंसोर्टिंयम ऑफ गुजरात (केसीजी) सभागार में फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों वार्षिक स्मारक व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल ओ. पी. कोहली की
उपस्थिति में तीन विशिष्ट अतिथि अपना संबोधन देंगे। इनमें पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी पी मलिक, पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा और नौ सेना के पूर्व अधिकारी वाइस एडमिरल प्रदीप कौशिवा शामिल हैं। पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल मलिक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति तथा पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राहा सैन्य क्षमता की भूमिका पर अपनी बात रखेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज