scriptगुजरात का समुद्र तट हाई अलर्ट पर : रूपाणी | Gujarat issued red alert alogn the coastline : Rupani | Patrika News

गुजरात का समुद्र तट हाई अलर्ट पर : रूपाणी

locationअहमदाबादPublished: Feb 26, 2019 11:04:37 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-सेना के साथ खड़ा है पूरा देश

High alert, Gujarat coastline

गुजरात का समुद्र तट हाई अलर्ट पर : रूपाणी

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों ने मंगलवार तडक़े पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया है।
जामनगर जिले के कालावड़ में कृषि बाजार उत्पादन समिति (एपीएमसी) के भूमिपूजन समारोह में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सैनिकों के इस पराक्रम पर पर हम सभी को गर्व है और पूरा देश आज सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। पाकिस्तान को हर मोर्चे पर शिकस्त देने के लिए देश एकजुट हो गया है। इस घटना के मद्देनजर गुजरात का समुद्र तट हाई अलर्ट पर है।
मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित समारोह में डिजीटल पट्टिका का अनावरण कर कालावड़ में निर्मित होने वाले अद्यतन मार्केटिंग यार्ड का भूमिपूजन, 69.91 करोड़ रुपए की लागत से तैयार अद्यतन औद्योगिक बस्ती का लोकार्पण और 164 लाख रुपए के खर्च से कालावाड़ पूर्व और पश्चिम के नवनिर्मित पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) के उप विभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो