गुजरात में दो साल में पकड़ी 606 करोड़ की शराब-ड्रग्स
Gujarat, liquor, Vidhansabha, Drugs, Congress,-अभी भी गिरफ्त से दूर हैं चार हजार से ज्यादा आरोपी
अहमदाबाद
Published: March 04, 2022 09:23:38 pm
अहमदाबाद. गुजरात में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद भी विदेशी-देशी शराब और बीयर की बिक्री, तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में नशीले पदार्थों की बिक्री भी जोर पकड़ रही है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज बीते दो सालों में ही राज्य में 606 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की विदेशी, देशी शराब, बीयर के टीन और ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी बिक्री और तस्करी करने में लिप्त आरोपियों में से चार हजार से ज्यादा आरोपी अभी भई पकड़ से दूर हैं।
गुजरात कांग्रेस के विधायकों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए तथ्यों में यह जानकारी सामने आई होने का दावा प्रदेश कांग्रेस ने किया है।
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर शराबबंदी कानून का राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है। इसके चलते युवा पीढ़ी न सिर्फ शराब बल्कि ड्रग्स के दलदल में भी धंसती जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि विधानसभा में पेश आंकड़े बताते हैं कि बीते दो सालों में केवल विदेशी शराब ही 215 करोड़ से ज्यादा की जब्त की गई है। जबकि चार करोड़ 33 लाख रुपए की देशी शराब और 16 करोड़ 20 लाख रुपए की बीयर के टीन जब्त किए गए हैं। 370 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन, डोडापोस्त व अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि विधानसभा में पेश आंकड़े बताते हैं कि बीते दो सालों में केवल विदेशी शराब ही 215 करोड़ से ज्यादा की जब्त की गई है। जबकि चार करोड़ 33 लाख रुपए की देशी शराब और 16 करोड़ 20 लाख रुपए की बीयर के टीन जब्त किए गए हैं। 370 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन, डोडापोस्त व अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।

गुजरात में दो साल में पकड़ी 606 करोड़ की शराब-ड्रग्स
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
