Gujarat: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने आरंभ की उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
Gujarat, Local body election, BJP, Candidates

अहमदाबाद. स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने तैयारी आरंभ कर दी है। भाजपा ने रविववार से राज्य में महानगरपालिका, नगरपालिका, तहसील व जिला पंचायत के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरु की। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में उम्मीदवार के चयन को लेकर दावेदारों के लिए तीन-तीन निरीक्षकों की टीम बनाई गई है। अहमदाबाद महानगरपालिका के 48 वार्ड के लिए 12 निरीक्षकों की टीम सेंस ले रही है।
पार्टी अध्यक्ष सी आर पाटिल के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट साबित होगा। पाटिल के नेतृत्व में भाजपा ने चुनावों के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। बताया जाता है कि इस बार युवाओं, शिक्षित और स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी।
पार्टी ने गत नवम्बर महीने में 8 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को कांग्रेस से जबरदस्त टक्कर मिली थी और सौराष्ट्र में कई जगहों पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज