Gujarat: 2276 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, मतगणना 23 को
Gujarat, Local body election, voting, Counting, EVM

अहमदाबाद/गांधीनगर. राज्य में छह महानगरपालिकाओं में औसतन 43.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर व भावनगर में 144 वार्ड की 577 सीटों पर 2276 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें भाजपा के 577, कांग्रेस के 566, एनसीपी के 91, आम आदमी पार्टी के 470 और अन्य राजनीतिक दलों के 353 और 228 निर्दलीय प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। हालांकि कम वोटिंग के चलते राजनीतिक दलों में चिंता व्याप्त हो गई है।
इन छह महानगरपालिकाओं के लिए मतगणना 23 फरवरी को होगी। इसके बाद 28 फरवरी को निकाय चुनाव के दूसरे चरण मेंं नगरपालिका, तहसील व जिला पंचायतों के चुनाव होंगे।
भाजपा का लगातार कब्जा
इन सभी छह महानगरपालिकाओं में फिलहाल भाजपा का कब्जा है। सूरत, वडोदरा, जामनगर व भावनगर में भाजपा 1995 में सत्ता में है वहीं अहमदाबाद और राजकोट में भाजपा 2005 से काबिज है।
गत तीन चुनावों में सबसे कम मतदान
महानगरपालिका 2021 2015 2010
अहमदाबाद 37.81 47 44.12
सूरत 42.11 52 41.06
वडोदरा 42.82 43 44.41
राजकोट 45.74 42 42.33
जामनगर 49.64 50 50.35
भावनगर 43.66 49 47
----------------------------------------------------
कुल मतदान 43.63 47 43.68
----------------------
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज