scriptGujarat: इनामदार के बाद एक और BJP MLA नाराज | Gujarat, Madhu Shrivastava, BJP, MLA, Vaghodia | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: इनामदार के बाद एक और BJP MLA नाराज

Gujarat, Madhu Shrivastava, BJP, MLA, Vaghodia

अहमदाबादJan 24, 2020 / 05:45 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: इनामदार के बाद एक और BJP MLA नाराज

Gujarat: इनामदार के बाद एक और BJP MLA नाराज

वडोदरा. गुजरात में सावली से भाजपा विधायक केतन इनामदार की नाराजगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य के एक और भाजपा विधायक की नाराजगी सामने आई है। वडोदरा जिले की वाघोडिया विधानसभा सीट से छह बार के विधायक श्रीवास्तव ने नाराज होकर इस्तीफे की चेतावनी दे डाली। वे राजस्व मंत्री कौशिक पटेल के साथ-साथ अधिकारियों से भी नाराज दिखते हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि वडोदरा शहर के वाडी इलाके में हनुमानजी के मंदिर के वडोदरा महानगरपालिका और जिला कलक्टर की मंजूरी मिल गई है, लेकिन अंतिम मंजूरी के लिए फाइल गांधीनगर में लंबित है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हनुमानजी के मंंदिर के निर्माण की मंजूरी देनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कि अधिकारी राजस्व मंत्री को बरगला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे राजस्व विभाग में पिछले छह महीने से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं कर रहा। भाजपा के राज में विकास तो हो रहा है। भाजपा राम के नाम पर वोट ले रही है, लेकिन राम के भक्त हनुमानजी के मंदिर बनवाने की मंजूरी नहीं मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो