scriptGujarat: बीच समुद्र में विदेशी जहाज में चोरी, कोस्ट गार्ड ने भारतीय बोट में सवार 9 को पकड़ा | Gujarat, mid sea, boat, coast Guard, Scrapped foreign ship, theft | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: बीच समुद्र में विदेशी जहाज में चोरी, कोस्ट गार्ड ने भारतीय बोट में सवार 9 को पकड़ा

Gujarat, mid sea, boat, coast Guard, Scrapped foreign ship, theft

अहमदाबादFeb 20, 2020 / 12:12 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: बीच समुद्र में विदेशी जहाज में चोरी, कोस्ट गार्ड ने भारतीय बोट में सवार 9 को पकड़ा

Gujarat: बीच समुद्र में विदेशी जहाज में चोरी, कोस्ट गार्ड ने भारतीय बोट में सवार 9 को पकड़ा

अहमदाबाद. भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को सुबह समुद्री ऑपरेशन में मछली पकडऩे वाली भारतीय बोट को उसके चालक दल के 9 सदस्यों के साथ पकड़़ा। भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज (आईजीसीएस) सी -419 ने एक मदद की गुहार के दौरान इसे पकड़ा।
मामले के अनुसार बोट किरमानी के चालक दल के 9 सदस्य अलंग में तोडऩे के लिए आ रहे विदेशी जहाज एमटी मॉरबियस (एएल मर्जोका) की बीच समुद्र में चोरी करते पाए गए। चालक दल के 9 सदस्यों में 2 सदस्य उस जहाज पर पाए गए। यह जहाज एक अन्य छोटे जहाज अलायंज टाइटेनियम के साथ अलंग लाया जा रहा था। यह घटना नवाबंदर बंदरगाह से करीब 8 मील की दूरी पर घटी।
भारतीय कोस्ट गार्ड का जहाज तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा और किरमानी बोट के चालक दल के इन सदस्यों को पकड़ा। इन सभी को पीपावाव स्थित मरीन पुलिस को सौंप दिया गया।
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से इन चालक दल के सदस्यों से जिला पुलिस प्रशान कड़ी पूछताछ कर रहा है। इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Ahmedabad / Gujarat: बीच समुद्र में विदेशी जहाज में चोरी, कोस्ट गार्ड ने भारतीय बोट में सवार 9 को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो