scriptरिलायंस ने छेड़ा मिशन ऑक्सीजन: 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने को 24 टैंकर्स किए एयरलिफ्ट | Gujarat, mission oxygen, reliance industries, tankers, airlift, indian | Patrika News

रिलायंस ने छेड़ा मिशन ऑक्सीजन: 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने को 24 टैंकर्स किए एयरलिफ्ट

locationअहमदाबादPublished: May 01, 2021 08:49:09 pm

Gujarat, mission oxygen, reliance industries, tankers, airlift, indian air force, jamnagar -मुकेश अंबानी खुद कर रहे हैं निगरानी, वायुसेना की ली मदद

रिलायंस ने छेड़ा मिशन ऑक्सीजन: 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने को 24 टैंकर्स किए एयरलिफ्ट

रिलायंस ने छेड़ा मिशन ऑक्सीजन: 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने को 24 टैंकर्स किए एयरलिफ्ट

जामनगर/अहमदाबाद. कोरोना की दूसरी लहर में हो रही ऑक्सीजन की भारी किल्लत को दूर करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मिशन ऑक्सीजन छेड़ा है। जिसके तहत जामनगर तेल रिफाइनरी में प्रतिदिन 1000 मैट्रिक टन से अधिक मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन बनानी शुरू की है। जिसे राज्यों को मुफ्त में दिया जा रहा है। टैंकरों की कमी को देखते हुए रिलायंस ने विदेशों से २४ ऑक्सीजन टैंकर भी मंगवाए हैं जिन्हें वायुसेना की मदद से एयरलिफ्ट कर जामनगर लाया गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी खुद इस मिशन ऑक्सीजन की निगरानी कर रहे हैं। उनकी देखरेख में रिफाइनरी के बहुत से प्रोसेस में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की लोडिंग और परिवहन क्षमताओं को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि जरूरतमंद राज्यों तक इसे सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
इसी के तहत रिलायंस ने ऑक्सीजन की सप्लाई चेन को पुख्ता करने के लिए सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 24 ऑक्सीजन टैंकर्स वायुसेना की मदद से एयरलिफ्ट किए हैं। इतना ही नहीं नाइट्रोजन टैंकर्स को ऑक्सीजन टैंकर्स में बदला है। जिससे कुल परिवहन क्षमता में इससे 500 मैट्रिक टन का इजाफा हुआ है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘कोरोना महामारी के दौर में दूसरों की जिंदगी बचाने से अहम कुछ नहीं है। मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन और इसकी परिवहन क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है। मुझे जामनगर के अपने इंजीनियरों पर गर्व है जिन्होंने इस नई चुनौती को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है।’
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि ‘हर जीवन अनमोल है। जामनगर रिफाइनरी और प्लांट्स को रातोंरात बदल दिया गया है ताकि भारत में मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सके। साथ मिलकर, हम कठिन समय को पार कर लेंगे।’
अब तक ५५ हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल, और जेट ईंधन बनता है। लेकिन ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रिलायंस ने ऐसी मशीनरी लगाई है जिससे मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन संभव हो पाया है। कम समय में 1000 मैट्रिक टन तक उत्पादन शुरू कर दिया। अप्रैल माह में रिलायंस 15,000 मैट्रिक टन और अब तक 55,000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन फ्री में सप्लाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो