सभी तहसीलों में पांच इंच से अधिक बारिश
राज्य की सभी तहसीलों में पांच इंस से अधिक बारिश हो चुकी है। इनमें से 31 तहसीलों में मौसम की 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा 89 तहसीलों में 20 इंस से अधिक और 40 इंच से कम पानी बरस चुका है। 100 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम तथा 31 तहसीलों में पांच इंच से अधिक और 10 इंच से कम बारिश हुई है।
राज्य की सभी तहसीलों में पांच इंस से अधिक बारिश हो चुकी है। इनमें से 31 तहसीलों में मौसम की 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा 89 तहसीलों में 20 इंस से अधिक और 40 इंच से कम पानी बरस चुका है। 100 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम तथा 31 तहसीलों में पांच इंच से अधिक और 10 इंच से कम बारिश हुई है।
बारिश का जोर हुआ कम
राज्य में रविवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में 32 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक 40 मिलीमीटर (लगभग डेढ इंच) बारिश छोटा उदेपुर की क्वांट तहसील में हुई। जून माह में मौसम की 64.22 मिलीमीटर तो जुलाई माह में 531.47 मिलीमीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश का जोर कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राज्य में रविवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में 32 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक 40 मिलीमीटर (लगभग डेढ इंच) बारिश छोटा उदेपुर की क्वांट तहसील में हुई। जून माह में मौसम की 64.22 मिलीमीटर तो जुलाई माह में 531.47 मिलीमीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश का जोर कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।