scriptGujarat: गुजरात में सौ फीसदी नल से जल योजना जल्द | Gujarat, Nal se Jal, PM Narendra Modi, Dahod | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में सौ फीसदी नल से जल योजना जल्द

Gujarat, Nal se Jal, PM Narendra Modi, Dahod

अहमदाबादAug 03, 2021 / 10:31 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में सौ फीसदी नल से जल योजना जल्द

Gujarat: गुजरात में सौ फीसदी नल से जल योजना जल्द

दाहोद/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात नल से जल योजना को लेकर सौ फीसदी क लक्ष्य से ज्यादा दूर नहीं है। देश में अब तक सिर्फ तीन करोड़ ग्रामीण परिवार पानी के नल की सुविधा से जुड़े हुए हैं। लेकिन आज जल जीवन अभियान के तहत सिर्फ 2 साल के भीतर साढ़े चार करोड़ परिवार नल से जल की सुविधा से जुड़े हैं।
डबल इंजन के सरकार के लाभ देख रहा गुजरात

मोदी ने कहा कि डबल इंजन के सरकार के लाभ गुजरात देख रहा है। नर्मदा योजना और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात मे ंहै। कच्छ रिन्यूवेबल एनर्जी प्लांट स्तापित हो रहा है। रेलवे और हवाई नेटवर्क के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं तैयार हो रही है। अहमदाबाद व सूरत में मेट्रो पर काम हो रहा है। राज्य ने 100 साल की मेडिकल इमरजेंसी में अच्छी भूमिका निभाई। गुजरात वैसे पहले राज्यों में है जिसने वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना को लागू किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ खर्च कर रहा है, लेकिन साथ ही आम मानव के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए नए मानदंड भी स्थापित कर रहा है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में सौ फीसदी नल से जल योजना जल्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो