अहमदाबाद

Gujarat : राज्य के सात बांधों में अभी भी 70 फीसदी से अधिक पानी

-प्रमुख बांधों में क्षमता का 48 फीसदी जल संग्रह-नर्मदा बांध में 54.53 फीसदी

अहमदाबादMay 22, 2020 / 10:19 pm

Omprakash Sharma

File photo

अहमदाबाद. राज्य के सात बांधों में फिलहाल 70 से लेकर 79 फीसदी तक पानी उपलब्ध है। मुख्य 205 (नर्मदा को समेत) बांधों में इन दिनों क्षमता का 48.4 फीसदी जल संग्रह मौजूद है। सरदार सरोवर (नर्मदा) बांध में फिलहाल 54.3 फीसदी पानी है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। रीजन के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 51 फीसदी से अधिक जल राशि मध्यगुजरात के बांधों में उपलब्ध है।
राज्य के सबसे बड़े नर्मदा बांध समेत प्रमुख 205 बांधों में पानी संग्रह की क्षमता 25242.16 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) है। इसके मुकाबले फिलहाल ग्रॉस संग्रह 12117.80 एमसीएम (क्षमता के मुकाबले 48.4 फीसदी) है। जबकि लाइव स्टोरेज 7239.09 एमसीएम है, जो कुल क्षमता के मुकाबले 35.64 फीसदी है।
सौराष्ट्र रीजन के मोरबी जिलेे में स्थित मच्छू-3 बांध में फिलहाल 79.90 फीसदी जल संग्रह है। 70 फीसदी से अधिक संग्रह वाले अन्य पांच बांध भी सौराष्ट्र के ही हैं। इनमें राजकोट जिले के आजी-2 में 74.30, जामनगर के विजारखी में 73.33, जूनागढ़ के हसानापुर बांध में 72.46, मोरबी के मच्छु-2 बांध में 71.89, अमरेली के खोडियार में 71.21 तथा कच्छ के टपर बांध में 70.70 फीसदी पानी उपलब्ध है। 70 फीसदी से अधिक संग्रह होने के कारण ये सभी बांध चेतावनी के रूप में दर्शाए गए हैं।

नर्मदा बांध में पानी का स्तर 121.33 मीटर
देश में अगामी लगभग 20 दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। ऐसे में नर्मदा बांध में पानी का स्तर काफी अच्छा है। 168.38 मीटर ऊंचाई वाले इस बांध में फिलहाल 121.33 मीटर ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है। बांध में पानी संग्रह की क्षमता 9460 एमसीएम है। इसके मुकाबले 5158.95 एमसीएम पानी ग्रॉस स्टोरेज है। यह 54.53 फीसदी है। जबकि लाइव स्टोरेज 25.33 फीसदी तक है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.