scriptGujarat: एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मरीज, सूरत में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 11 | Gujarat, new 20 positive cases in one day, 1 death, Corona virus | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मरीज, सूरत में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 11

Gujarat, new 20 positive cases in one day, 1 death, Corona virus

अहमदाबादApr 05, 2020 / 10:37 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मरीज, सूरत में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 11

Gujarat: एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मरीज, सूरत में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 11

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। रविवार को इस वायरस के 20 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक आठ मरीज अहमदाबाद शहर के हैं। इसके साथ ही वायरस से संक्रमित लोगों ने 128 पर पहुंच गई है।
उधर रविवार को सूरत में उपचाराधीन 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। यह महिला पिछले काफी दिनों से मधुमेह से पीडि़त थी। अब राज्य भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढक़र 11 हो गई है।
14 मामले लोकल ट्रांसमिशन के, छह दिल्ली से लौटे

राज्य में रविवार को सामने आए 20 मरीजों में 14 में संक्रमण का कारण लोकल ट्रान्समिशन है। जबकि छह मरीज पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा कर लौटे थे। अहमदाबाद के आठ मरीजों में से पांच सोला सिविल अस्पताल में भर्ती हैं जबकि तीन सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में भर्ती हैं। चार मरीज भावनगर जिले में सामने आए हैं जिन्हें सर टी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूरत में तीन, कच्छ में एक तथा वडोदरा में एक मामला सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो