अहमदाबाद

राज्य में कोरोना के 14 नए मरीज

कुल मामले में 826258

अहमदाबादOct 15, 2021 / 10:16 pm

Omprakash Sharma

राज्य में कोरोना के 14 नए मरीज

अहमदाबाद. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। गुरुवार की तुलना में यह संख्या 20 कम है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 826258 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक चार नए मरीज वडोदरा शहर में सामने आए हैं। जबकि सूरत, वलसाड में तीन-तीन व कच्छ में दो मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा अहमदाबाद और जूनगढ़ में भी एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल मामले 8252258 हो गए हैं। शुक्रवार को राज्य के विविध भागों से 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अब तक 815960 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। फिलहाल महामारी की रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है।

वैक्सीन के कुल डोज 6.63 करोड़ के करीब
अहमदाबाद. राज्य में गत 16 जनवरी से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीनेशन के बाद से अब तक कुल 6.63 करोड़ के करीब वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इनमें से इनमें से 89 फीसदी ने पहला और 45 फीसदी के करीब लोगों ने डोनों डोज ले लिए हैं।

Home / Ahmedabad / राज्य में कोरोना के 14 नए मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.