अहमदाबाद

Ahmedabad news: Gujarat में घर-घर गणपति बप्पा की गूंज

Ahmedanad news live, Ganesh chaturhi, Ganpati news आकर्षक मुद्राओं में गणेश

अहमदाबादSep 10, 2019 / 06:18 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news: Gujarat में घर-घर गणपति बप्पा की गूंज

अहमदाबाद. गुजरात में घर-घर गणपति बिराजे हैं। अहमदाबाद के साथ-साथ वडोदरा, राजकोट, जामनगर, आणंद, हिम्मतनगर सहित गुजरातभर में पांडालों में आकर्षक मुद्राओं में गणेश प्रतिमाएं हैं। जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं तांता लगा रहता है। नेता भी गणेश पांडालों में पहुंच रहे हैं। सोमवार को गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी ने अमरेली में लायंस क्लब, नागनाथ मंदिर, और आनंदनगर सोसायटी में गणेश पांडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने आरती भी की। नागनाथ मंदिर में उनका सम्मान किया गया।
अबीर-गुलाल उड़ाते श्रद्धालू

अहमदाबाद में गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह रोशनी के साथ पांडाल सजाए गए हैं। इन पांडालों में भगवान गणेश की विभिन्न आकार-प्रकार की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। शहर में मुख्य रूप से भद्र, मणिनगर, रखियाल, बापूनगर, घाटलोडिया, कांकरिया, राणिप, चांदलोडिया, चांदखेड़ा आदि इलाकों में सुबह से ही ढोल-नगाड़े की गूंज के साथ प्रतिमाओं क
अबीर-गुलाल उड़ाते हुए लोग प्रतिमाओं को पण्डालों तक ले गए और शुभ मुहूर्त में उत्सव का प्रारंभ किया गया। चारों ओर गणेश के उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। जगह-जगह ट्रक, लोडिंग रिक्शा एवं ऊंटलारियों में गणेश की प्रतिमाओं को ले जाते लोग ‘गणपति बप्पा मोरयाÓ के उदघोष से माहौल को गुंजायमान कर रहे थे।
सुबह से लेकर देर शाम तक लगभग सभी स्थलों और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। रात को गणेश की आरती सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन सिलसिला शुरू हो गया जो 12 सितंबर तक चलेगा। दूसरी ओर गणेश मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखने को मिली।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad news: Gujarat में घर-घर गणपति बप्पा की गूंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.