Gujarat: इस जिले में मनेगा राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद: Gujarat news, republic day, Governor of gujarat, CM rupani, parade

गांधीनगर. दाहोद के नवजीवन कॉलेज मैदान पर मंगलवार 26, जनवरी, को 72वां गणतंत्र दिवस (republic day) का राज्यस्तरीय समारोह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन (district administration) ने इसके लिए तैयारियां भी पूर्ण कर ली हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में राज्यपाल आचार्य देवव्रत गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
सोमवार शाम ही राज्यपाल (governor of Gujarat) आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंच गए हैं। मंगलवार सुबह वे दाहोद के नवजीवन कॉलेज मैदान पर पहुंचेंगे। बाद में मुख्य सचिव अनिल मुकीम और गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया उन्हें पोडियम तक ले जाएंगे, जहां वे तिरंगा लहराकर सलामी देंगे।
बाद में वे परेड का निरीक्षण करेंगे। परेड में 12 प्लाटून भाग लेंगी, जिसमें 750 से ज्यादा पुलिस जवान शामिल होंगे। वहीं विभिन्न जिलों की महिला पुलिस टीमें भी भाग लेंगी। इसके अलावा चेतक मरीन कमाण्डो राज्य के पुलिस दल की शक्ति प्रदर्शित करेंगे।
वहीं माउण्टेड पुलिस के अश्व टेन्ट पेगिंग, शो जम्पिंग, स्टैण्डिंग सैलूट जैसे करतब दिखाएंगे। वहीं पुलिस श्वानों की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी। बाइकर्स स्टन्ट के जरिए लुभाएंगे। आदिवासी नृत्य के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज