scriptGujarat” पचास महिलाओं को वितरित किए चरखे | Gujarat news, women, distribute, khadi and gramodhyog | Patrika News

Gujarat” पचास महिलाओं को वितरित किए चरखे

locationअहमदाबादPublished: Sep 17, 2021 09:26:20 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat news, women, distribute, khadi and gramodhyog: खादी व ग्रामोद्योग ने दिए रोजगार के नए अवसर

Gujarat

Gujarat

गांधीनगर. खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय -अहमदाबाद की ओर से शुक्रवार को सेवा दिन पर नर्मदा जिले के केवडिया में पचास अनुसूचित जाति की महिलाओं को 50 न्यू मॉडल चरखे वितरित किए गए। पिछले दिनों इन महिलाओं को चरखा चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था। आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने वच्र्युअल चरखे वितरित किए गए। अध्यक्ष सक्सेना ने सेवा दिवस पर बधाई देते कहा कि इन चरखों से खादी एवं ग्रामोद्योग के नए रोजगार अवसर का प्रारंभ होगा। ये चरखे जीवन निर्वाह में मददगार होंगे।
इस मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग के राज्य निदेशक डॉ. नितेश धवन ने सभी को बधाई देते दी और ऐसे और न्यू मॉडल चरखे लगाने का आश्वासन दिया। वहीं खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग-अहमदाबाद की ओर से राज्य मधुमक्खी प्रशिक्षण केन्द्र- गांधी आश्रम में 22 लाभार्थियों को मधुमक्खी प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य निदेशक डॉ. नितेश धवन मौजूद रहे। पांच दिनों के प्रशिक्षण के बाद इन लाभार्थियों को मधुमक्खी के बॉक्स उनकी आवश्यकतानुसार दिए जाएंगे ताकि े खेती के साथ-साथ वे शहद एवं उससे जुड़े उत्पादों से अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो