script

Gujarat: रात्रि कफ्र्यू का पालन नहीं करने वालों पर कसा शिकंजा

locationअहमदाबादPublished: May 05, 2021 02:06:32 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, night curfew, Mehsana, corona

Gujarat: रात्रि कफ्र्यू का पालन नहीं करने वालों पर कसा शिकंजा

Gujarat: रात्रि कफ्र्यू का पालन नहीं करने वालों पर कसा शिकंजा

महेसाणा. कोरोना संक्रमण ने राज्य को चपेट में लिया है। इस दौरान अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कमी सामने आने लगी। वहीं राज्य सरकार ने संक्रमण का चेन तोडऩे के लिए रात्रि कफ्र्यू से लेकर अनेक दिशा निर्देश घोषित किए हैं। महेसाणा जिला पुलिस भी सरकार के आदेशों को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन एवं रात्रि कफ्र्यू का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर रही है। सोमवार को महेसाणा शहर में 12 लोगों पर रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने का दोषी मानकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
महेसाणा शहर के सभी दुकानें 11 दिनों के लिए स्वयंभू लॉकडाउन चलते बंद है। वहीं कोरोना के बढ़ते केस को देखकर 3 दिनों के लिए और स्वयंभू लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। बुधवार तक शहर की मेडिकल,दूध एवं सब्जी की दुकानें छोडक़र सभी दुकान बंद रहेंगी। इसके साथ ही महेसाणा शहर के ए एवं बी डिवीजन की पुलिस एक्शन में दिखी। इसके तहत पैसेंजर रिक्शा एवं सब्जियों की दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले ड्राइवर एवं दुकानदारों पर कार्यवाही की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो