scriptएनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान | Gujarat, NIRF Ranking 2021, IIT Gandhinagar, Gujarat university, NIPER | Patrika News

एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान

locationअहमदाबादPublished: Sep 09, 2021 10:26:28 pm

Gujarat, NIRF Ranking 2021, IIT Gandhinagar, Gujarat university, GNLU, NIPER, IIMA, CEPT, PDPU -ऑवर ऑल रैंकिंग में आईआईटी गांधीनगर को 33वीं, जीयू को 62वीं, एसवीएनआईटी को 98 वीं रैंक

एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान

एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान

अहमदाबाद. केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2021 रैंकिंज जारी की। ऑवर ऑल रैंकिंग में देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के तीन संस्थानों को जगह मिली है। आईआईटी गांधीनगर को देश में 33वीं और गुजरात में पहली रैंक मिली है। जबकि गुजरात यूनिवर्सिटी को देश में 62वीं जबकि गुजरात में दूसरी रैंक मिली है। सूरत की एसवीएनआईटी देश में 98वें और ऑवर ऑल रैंकिंग में गुजरात में तीसरे स्थान पर है। ऑवर ऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास पहले, आईआईएस बैंगलुरू दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा।
विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की बात करें तो गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) अहमदाबाद इस वर्ष 47.60 स्कोर के साथ 43वें स्थान पर है, जबकि बीते वर्ष 2020 में जीयू की रैंकिंग 44वीं थी। पीडीपीयू गांधीनगर इस वर्ष 41.38 स्कोर के साथ देश में 73वें स्थान पर है। एमएसयू वडोदरा 39.48 स्कोर के साथ देश में 90वें स्थान पर है। इस श्रेणी में गुजरात से ये तीन विवि को ही जगह मिली है।
इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग पर नजर डालें तो आईआईटी गांधीनगर 56.86 स्कोर के साथ देश में 22वें स्थान पर है, जबकि एसवीएनआईटी 49.99 स्कोर के साथ 47वें और पीडीपीयू 43.17 स्कोर के साथ 68वें स्थान पर है। डीएआईआईसीटी गांधीनगर 38.20 स्कोर के साथ 107 वें स्थान पर, 37.30 स्कोर के साथ एमएसयू 117 वें स्थान पर और निरमा यूनिवर्सिटी 35.07 स्कोर के साथ देश में 153 वें स्थान पर है।
रिसर्च श्रेणी में आईआईटी गांधीनगर में देश में 39वें रैंक पाई है। रिसर्च क्षेत्र में आईआईटी गांधीनगर का स्कोर 44.14 रहा।
टॉप 100 कॉलेजों की रैंकिंग में पीडी पटेल एप्लाइड साइंस चांगा 61.19 स्कोर के साथ देश में 22वें जबकि सेंटर जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद 54.40 स्कोर के साथ 57वें स्थान पर रहा।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान
मैनेजमेंट में आईआईएम-ए देश में अव्वल
एनआईआरएफ 2021 की इस रैंकिंग में प्रबंधन की श्रेणी में भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) इस वर्ष भी देश में पहले स्थान पर है। इस वर्ष आईआईएम ए का स्कोर 83.69 रहा। बीते साल 2020 की रैंकिंग में भी आईआईएम-ए पहले स्थान पर था। इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद (इरमा) 46.87 स्कोर के साथ देश में 55वें स्थान पर रहा, जबकि 44.56 स्कोर के साथ पीडीपीयू गांधीनगर देश में 66वें स्थान पर रहा।
लॉ में जीएनएलयू को छठी रैंक
100 लॉ संस्थानों की रैंकिंग में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इस वर्ष देश में 65.18 स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। जीएनएलयू इस रैंकिंग में लॉ श्रेणी में गुजरात से इकलौता संस्थान है। बीते वर्ष 2020 में जीएनएलयू की रैंकिंग सातवीं थी।
आर्किटेक्चर के टॉप 100 संस्थानों में सेप्ट यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष की रैंकिंग में 66.77 स्कोर के साथ देश में पांचवां स्थान पाया है। बीते वर्ष 2020 की रैंकिंग में इसका चौथा स्थान था।
फार्मेसी में नाइपर अहमदाबाद टॉप 10 में
एनआईआरएफ के फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग में नाइपर अहमदाबाद 63.30 स्कोर के साथ देश में टॉप 10 संस्थानों में 10वें स्थान पर है। बीते साल यह 8वें स्थान पर था। निरमा विवि इस श्रेणी में 20वेंस, एमएसयू 24वें, एलएम फार्मेसी कॉलेज में 47वें स्थान पर है।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी: टॉप-100 में गुजरात से तीन संस्थान को मिला स्थान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो