गुजरात में एक ही दिन में मिले ओमिक्रॉन के रेकॉर्ड 24 नए मरीज
अहमदाबादPublished: Dec 27, 2021 09:22:04 pm
Gujarat, omicron, record case, Ahmedabad, health, corona राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या हुई 73, अहमदाबाद में सर्वाधिक 13 केस, सबसे ज्यादा मरीज अहमदाबाद में, राज्य के 11 जिलों नए वैरिएंट ने पसारे पैर


गुजरात में एक ही दिन में मिले ओमिक्रॉन के रेकॉर्ड 24 नए मरीज
अहमदाबाद. गुजरात में जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ रहा है वहीं कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी नए रेकॉर्ड बना रहा है। सोमवार को बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के अब तक के सर्वाधिक 24 नए मरीज मिले हैं। जिसके चलते इस नए वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या राज्य में बढकऱ 73 हो गई है। हालांकि इसमें से 17 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है।
जैसी आशंका जताई जा रही थी उसी प्रकार से ओमिक्रॉन अपने पैर भी तेजी से पसार रहा है। राज्य के 33 जिलों में से 11 जिलों को इसने अब तक अपनी चपेट में ले लिया है।
बीते 24 घंटे में मिले 24 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 13 नए मरीज अहमदाबाद शहर में मिले हैं। जिसमें आठ पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। इन 13 मरीजों में से नौ मरीजों की विदेश से यात्रा कर लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री का पता चला है, जबकि चार मरीज ऐसे भी हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
इसके चलते अब तक ओमिक्रॉन के कुल मामलों में आगे चल रहे वडोदरा शहर को अहमदाबाद शहर ने पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि अब राज्य में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 24 मरीज अहमदाबाद शहर में हैं।
गांधीनगर में भी सोमवार को ओमिक्रॉन के चार नए मरीज मिले, जिसमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। चारों ही विदेश यात्रा कर लौटे हैं।
जबकि राजकोट शहर में तीन नए मरीज मिले हैं। वडोदरा, अमरेली, आणंद और भरुच में ओमिक्रॉन का एक-एक नया मरीज मिला है। इनमें से राजकोट के तीन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बाकी के सभी मरीज विदेश से लौटे हैं।