scriptGujarat: स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कोरोना पर पाना होगा काबू, बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव का दौरा | Gujarat, Palanpur, Banaskantha, Coronavirus | Patrika News

Gujarat: स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कोरोना पर पाना होगा काबू, बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव का दौरा

locationअहमदाबादPublished: Jul 09, 2020 10:51:15 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Palanpur, Banaskantha, Coronavirus

Gujarat: स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कोरोना पर पाना होगा काबू, बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव का दौरा

Gujarat: स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कोरोना पर पाना होगा काबू, बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव का दौरा

पालनपुर. बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव अरुण कुमार सोलंकी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कोरोना पर काबू पाना होगा। सोलंकी की अध्यक्षता में कोरोना, मानसून व टिड्डी नियंत्रण सहित कई मुद्दों पर बैठक आयोजित की गई।
कोरोना को लेकर चार महीने के कार्यों की गुरुवार को समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अनलॉक-2 में लोग बाजार में घूम रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलने की जिम्मेदारी हमारी है। लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि कर कोरोना पर काबू पाने के सभी प्रयास किया जाना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के मार्फत कलक्टर संदीप सांगले ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में कहीं भी सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन दिखने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए।
बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष फेन्सी ने कहा कि जिले में अब तक 10901 लोगों के नमूने लिए गए। इनमें से 10230 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय दहिया, निवासी अतिरिक्त कलक्टर एल बी बांभणिया, जिला ग्राम विकास एजेन्सी के निदेशक आर वी वाला, प्रांत अधिकारी शिवराज गिलवा, महामारी मेडिकल अधिकारी डॉ एन के गर्ग व अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो