Gujarat paper leak: 15 आरोपियों को 10 फरवरी तक रिमांड पर भेजा
अहमदाबादPublished: Jan 30, 2023 10:13:20 pm
Gujarat Paper Leak, ATS, 15 accused, police remand, Junior clerk exam


Gujarat paper leak: 15 आरोपियों को 10 फरवरी तक रिमांड पर भेजा
Gujarat Paper Leak: 15 accused in police remand till Feb 10 जूनियर क्लर्क भर्ती पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार 15 आरोपियों को 10 फरवरी तक रिमाण्ड पर भेजने का आदेश दिया। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इन आरोपियों को वडोदरा की स्थानीय अदालत में पेश किया। एटीएस ने इन आरोपपियों से पूछताछ के लिए 14 दिनों के रिमांड की मांग की।