Gujarat: मोदी ने कहा, फिजियोथेरेपिस्ट के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी
अहमदाबादPublished: Feb 11, 2023 09:08:21 pm
Gujarat. PM Modi, India, Fit and Super Hit, Physiotherapist


Gujarat: मोदी ने कहा, फिजियोथेरेपिस्ट के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी
Gujarat. PM Modi, India, Fit and Super Hit, Physiotherapist प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट जैसे विशेषज्ञों के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी होगा। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट से लोगों को उचित मुद्रा, सही आदतें, सटीक व्यायाम के बारे में शिक्षित करने के कार्य को अपनाने का अनुरोध किया। यह जरूरी है कि लोग फिटनेस को लेकर सही दृष्टिकोण अपनाएं।