पीएम मोदी व मॉरिशस के पीएम का आज अहमदाबाद में रोड शो
Gujarat, PM narendra modi, Ahmedabad city news, PM Roadshow -दोपहर 3 बजे बाद डफनाला से एयरपोर्ट, इंदिरा सर्कल, नोबलनगर जाने पर रोक
अहमदाबाद
Updated: April 18, 2022 10:09:08 pm
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ मंगलवार को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे।
दोनों ही महानुभावों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर जाने वाले मार्ग पर इंदिराब्रिज तक रोड के दोनों ओर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। करीब 10 हजार लोगों के यहां उमडऩे की संभावना है। जिससे सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने दोनों देश के पीएम के रोड शो को देखते हुए मंगलवार दोपहर तीन बजे से डफनाला चार रास्ते से एयरपोर्ट सर्कल की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयरपोर्ट सर्कल से इंदिराब्रिज और नोबलनगर तीन रास्ते तक कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। यह रोक पीएम के रोड शो के पूर्ण न होने तक जारी रहेगी।
हालांकि जिन लोगों की फ्लाइट है ऐसे लोग, बीमार लोग टिकिट बताकर इस मार्ग पर जा सकेंगे।
इस दौरान वाहन चालक डफनाला चार रास्ते से वि_लनगर होते हुए मेघाणीनगर चार रास्ता, रामेश्वर चार रास्ता, मेम्को चार रास्ता और नरोडा पाटिया होते हुए गैलेक्सी सिनेमा होते हुए नोबलनगर तिराहे की ओर जा सकेंगे। नोबलनगर तिराहे से चिलोडा गांव होते हुए नाना चिलोडा सर्कल से एसपी रिंगरोड की ओर भी वाहन जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार दोपहर को नई दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए। एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महापौर किरीट परमार सहित कई मंत्री और नेताओं ने उनका स्वागत किया।
यहां से पीएम मोदी सीधे गांधीनगर स्थित शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (विद्या समीक्षा केन्द्र) पहुंचे। जहां उन्होंने इस सेंटर की गतिविधियों की जानकारी ली।

पीएम मोदी व मॉरिशस के पीएम का आज अहमदाबाद में रोड शो
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
