Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जीत को बताया बहुत ही खास
Gujarat, PM Narendra Modi, BJP, municipal elections

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के छह महानगरपालिकाओं के चुनावों में भाजपा की जीत पर कहा कि गुजरात के कोने-कोने में मिली यह जीत बहुत ही खास है। दो दशकों से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के लिए इस प्रकार की शानदार जीत हासिल करना बेहद उल्लेखनीय है। समाज के सभी वर्गों, खासकर गुजरात के युवाओं का भाजपा को लगातार समर्थन अभिभूत करने वाला है
उन्होंने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे गुजरात भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंच कर उन्हें पार्टी के विजन से अवगत कराया। गुजरात सरकार की जनहित की नीतियों ने राज्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है। धन्यवाद गुजरात!
राज्यभर में म्युनिसिपल चुनावों के परिणाम साफ दिखाते हैं कि लोगों ने विकास और सुशासन की राजनीति पर अपना भरोसा जताया है। भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए वे राज्य के लोगों का आभारी हैं। गुजरात के लोगों की सेवा करना हमेशा से सम्मान की बात रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज