scriptGujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की खूब सराहना की | Gujarat, PM Narendra Modi, Dahod, PM-GKY | Patrika News

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की खूब सराहना की

locationअहमदाबादPublished: Aug 03, 2021 10:36:15 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, PM Narendra Modi, Dahod, PM-GKY

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की खूब सराहना की

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की खूब सराहना की

दाहोद/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की खूब सराहना की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वर्चुअली रूप से गरीबों को मुफ्त राशन का आरंभ करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात ने कि विश्वास और विकास का जो सिलसिला शुरू किया गया था वह राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। राज्य सरकार ने इसे सेवा के साथ जमीन पर उतारा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गुजरात में साढ़े तीन करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। राज्य ने देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता दी। अब तक लाखों श्रमिकों को योजना का लाभ मिला है। गुजरात वैसे पहले राज्यों में है जिसने वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना को लागू किया।

मोदी ने कहा कि गुजरात के बड़े हिस्से में महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था। राजकोट में पानी के लिए ट्रेन भेजनी पड़ती थी। लेकिन आज सरदार सरोवर बांध, सौनी योजना और नहरों से नेटवर्क से कच्छ में भी मां नर्मदा का पानी पहुंच रहा है जहां इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। आज स्वयं मां नर्मदा गुजरात के गांव गांव जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो