scriptGujarat: मोदी ने कहा, आयुष्यमान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मिला लाभ | Gujarat, PM Narendra Modi, paediatric Heart hospital, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: मोदी ने कहा, आयुष्यमान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मिला लाभ

Gujarat, PM Narendra Modi, paediatric Heart hospital, Ahmedabad

अहमदाबादOct 24, 2020 / 06:53 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: मोदी ने कहा, आयुष्यमान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मिला लाभ

Gujarat: मोदी ने कहा, आयुष्यमान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मिला लाभ

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता हॉस्पिटल परिसर में अलग से निर्मित बाल हृदय रोग हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। यह बच्चों के हृदय संबंधी बीमारी के उपचार के लिए देश का सबसे बड़ा अस्पताल है। देश में बाल हृदय रोग के लिए यह पहला सुपर स्पेशलिटी कार्डियाक अस्पताल है। 470 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस अस्पताल में 850 बेड है।
मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में गुजरात ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। चाहे आधुनिक अस्पतालों का नेटवर्क हो, मेडिकल कॉलेज हों, गांव-गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोडऩे का बहुत बड़ा काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। सस्ती दवाइयां देने वाले सवा 500 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र गुजरात में खुल चुके हैं। इसमें से लगभग 100 करोड़ रुपए की बचत गुजरात के सामान्य मरीज़ों को भी हुई है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: मोदी ने कहा, आयुष्यमान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मिला लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो