Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी की किसानों को समझाने की कोशिश, पंजाब मूल के किसानों से मिले
Gujarat, PM Narendra Modi, Punjab, Sikh farmers, Kutch, Dhordo

भुज/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कई दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर गुजरात में कच्छ के एक दिन के दौरे पर किसानों को समझाने की हरसंभव कोशिश की। धोरडो से उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने पशुपालकों व किसानों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि यदि डेयरी वाला यदि आपसे दूध लेने आएगा तो क्या वह आपके पशुओं को भी ले जाएगा? साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई फल सब्जी वाला आएगा तो क्या आपकी जमीन ले जाएगा? पहले से ही यह मांग की जा रही है कि अनाज को कहीं पर भी बेचने का विकल्प दिया जाए।
देश में डेयरी उद्योग का योगदान कृषि अर्थव्यवस्था के कुल मूल्य में 25त्न से ज्यादा है। पशुपालकों को पूरी आजादी मिली है। ऐसी आजादी अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे किसानों को क्यों नहीं मिलनी चाहिए?
पंजाब मूल के किसानों से मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने धोरडो में ही कच्छ में पिछले कई वर्षों से बसे पंजाब मूल के किसानों से मुलाकात की। वे कुछ मिनटों तक इन किसानों से मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज