Gujarat News अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से पुलिस सेवाओं का सरलता से लाभ : हर्ष संघवी
आणंद में इ-एफआइआर लॉचिंग समेत कई कार्यक्रम
अहमदाबाद
Published: August 03, 2022 01:38:59 pm
आणंद. राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में मंगलवार को जिले के करमसद स्थित सरदार पटेल मेमोरियल हॉल में इ-एफआइआर लांचिंग व जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज, साइक्लोथॉन और डॉग ओल्ड एज होम फेज-2 का लोकार्पण किया गया।
आयोजन में गृह राज्य मंत्री संघवी ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से गुजरात पुलिस की विभिन्न सेवाओं का लोग सरलता से लाभ उठा सकते हैं। इ-एफआइआर के बारे में उन्होंने बताया कि इस एप्लिकेशन के जरिए लोग बगैर थाने गए घर बैठे ही अपने मोबाइल से वाहन चोरी और मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस कार्यक्रम के बाद संघवी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन को प्रस्थान कराया। यात्रा सरदार पटेल मेमोरियल हॉल, करमसद से शुरू होकर आणंद टाउन हॉल जाकर पूरी हुई।
राज्य बैडमिंटन स्पर्धा-2022 का आरंभ
गुजरात बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन मेें जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से गुजरात राज्य बैडमिंटन स्पर्धा-2022 का आयोजन किया गया। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बैठमिंटन खेल कर इसका आरंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन स्पर्धाओं के जरिए आगामी दिनों में हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही राज्य मंत्री ने बच्चों को देश के इतिहास से अवगत कराने के उद्देश्य से क्विज की शुरुआत कराई। देश की विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और स्वराज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसमें जिले के प्राथमिक/माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
डॉग ओल्ड एज फेज-2 का लोकार्पण
आणंद के डॉग ओल्ड एज फेज-2 का गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत राजीयान ने आणंद में बने इस ओल्ड एज होम में रखे जाने वाले डॉग के बारे में बताया। समारोह हाल में अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राजकिरण सिंह के छोटे भाई को गृह विभाग की ओर से दो लाख रुपए की सहायता राशि का चेक गृह राज्य मंत्री के हाथों प्रदान किया गया।

Gujarat News अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से पुलिस सेवाओं का सरलता से लाभ : हर्ष संघवी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
