scriptGujarat: पुलिस ने 2 साल में जब्त की 12.50 करोड़ की नकली ब्रांडेड वस्तुएं | Gujarat police seized 12.50 crore rupees duplicate branded items | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: पुलिस ने 2 साल में जब्त की 12.50 करोड़ की नकली ब्रांडेड वस्तुएं

Gujarat police seized 12.50 crore rupees duplicate branded items, ficci -सबसे बड़ी जब्ती 6 करोड़ के नकली ब्रांडेड चश्मे की, फिक्की के कार्यक्रम में बोले सीआईडी क्राइम डीआईजी

अहमदाबादMay 20, 2022 / 09:44 pm

nagendra singh rathore

Gujarat: पुलिस ने 2 साल में जब्त की 12.50 करोड़ की नकली ब्रांडेड वस्तुएं

Gujarat: पुलिस ने 2 साल में जब्त की 12.50 करोड़ की नकली ब्रांडेड वस्तुएं

अहमदाबाद. नामी ब्रांड के नाम पर ऊंची कीमत वसूलने के बाद ग्राहकों को नकली सामान बेचने वाले लोगों पर Gujarat पुलिस अपना शिकंजा कस रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Gujarat पुलिस ने बीते दो सालों में 12.50 करोड़ से ज्यादा की नकली वस्तुएं जब्त की हैं। गुजरात पुलिस सीआईडी क्राइम एवं रेलवे के उपमहानिरीक्षक सौरभ तोलंबिया ने यह जानकारी शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करने के दौरान दी। यह कार्यक्रम ‘जालसाजी और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मचारियों के प्रशिक्षण’ विषय पर आयोजित किया गया था। तोलंबिया ने कहा कि गुजरात पुलिस ने बीते दो सालों में नकली सामान बेचने वालों के विरुद्ध 46 प्राथमिकी दर्ज की हैं। उनके पास से 12.50 करोड़ का सामान जब्त किया है। इसमें से सबसे बड़ी कार्रवाई की बात करें तो हाल ही में सीआईडी क्राइम ने 6 करोड़ रुपए कीमत के नकली ब्रांडेड चश्मे जब्त किए हैं। इसके अलावा 3.31 करोड़ रुपए कीमत की नकली ब्रांडेड घडिय़ां तथा 81 लाख रुपए की मोबाइल एसेसरीज भी जब्त की गई हैं।

2.85 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार

अहमदाबाद. Ahmedabad police शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वेजलपुर इलाके से एक युवक को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। उसके पास से 2.85 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की है। पकड़े गए आरोपी का नाम सोहिल चौहान है। उसे वेजलपुर तहसीलदार कार्यालय के पास से पकड़ा गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वह राजा नाम के व्यक्ति से यह ड्रग्स लेकर आया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो