scriptGujarat: गुजरात में अब तक कई नेता कोरोना की चपेट में, हो चुकी है दो सांसदों की मौत | Gujarat, Political leaders, Ahmed Patel, Abhay Bhardwaj, Corona | Patrika News

Gujarat: गुजरात में अब तक कई नेता कोरोना की चपेट में, हो चुकी है दो सांसदों की मौत

locationअहमदाबादPublished: Dec 04, 2020 09:39:59 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Political leaders, Ahmed Patel, Abhay Bhardwaj, Corona

Gujarat: गुजरात में अब तक कई नेता कोरोना की चपेट में, दो सांसदों की मौत,

Gujarat: गुजरात में अब तक कई नेता कोरोना की चपेट में, दो सांसदों की मौत,

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना की स्थिति लगातार विकट होती जा रही है। अब तक राज्य में 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। यह महामारी आम आदमी से लेकर चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को भी अपने चपेट में ले चुकी है। इससे नेता भी अछूते नहीं हैं। हाल ही में राज्य के दो राज्यसभा सांसदों -अहमद पटेल व अभय भारद्वाज की कोरोना से मौत हो गई। इससे पहले अहमदाबाद महानगरपालिका के पार्षद बदरुद्दीन शेख की भी कोरोना के चलते मौत हुई थी।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नवसारी सांसद सी आर पाटिल सहित लोकसभा के छह सांसद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें हसमुख पटेल, डॉ किरीट सोलंकी, रमेश धदुक व देवूसिंह चौहाण शामिल हैं।
राज्यसभा के दो और सांसद-शक्ति सिंह गोहिल व नरहरि अमीन भी संक्रमित पाए गए जा चुके हैं। अमीन जहां ठीक हो गए हैं वहीं गोहिल के फेफड़े में फिलहाल संक्रमण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो