scriptGujarat: गुजरात में 11वें दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1500 पार, 18 ने दम तोड़़ा | Gujarat, positive cases, 1500. Ahmedbad, deaths | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में 11वें दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1500 पार, 18 ने दम तोड़़ा

Gujarat, positive cases, 1500. Ahmedbad, deaths

अहमदाबादDec 04, 2020 / 09:30 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में 11वें दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1500 पार, 18 ने दम तोड़़ा

Gujarat: गुजरात में 11वें दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1500 पार, 18 ने दम तोड़़ा

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1510 नए मामले सामने आए। इस तरह यह 11वां दिन है जब नए मरीजों की संख्या 1500 से ज्यादा रिकॉर्ड की गई। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 215819 हो गई है। उधर एक दिन में 18 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4049 पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज 313 अहमदाबाद जिले में सामने आए। सूरत जिले में 249, वडोदरा जिले मे 174 , राजकोट में 143 , गांधीनगर जिले में 73 तथा मेहसाणा जिले में 64 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
अहमदाबाद शहर में सर्वाधिक 13 मौत

प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 13 मरीजों ने अहमदाबाद शहर में दम तोड़ा। सूरत शहर में 2 के अलावा वडोदरा शहर में एक तथा राजकोट जिले में 2 मरीजों की मौत हुई।
राज्य में 24 घंटों में 1627 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह राज्य में इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या गुजरात में 1 लाख 96 हजार 992 हो चुकी है। राज्य में 14778 मरीज एक्टिव हैं। इनमें 92 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14686 की हालत स्थिर बताई जाती है।
राज्य में एक दिन में 69234 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 81 लाख 2 हजार 712 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में 11वें दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1500 पार, 18 ने दम तोड़़ा

ट्रेंडिंग वीडियो