scriptGujarat: 5 दिनों के भीतर कोरोना से परिवार के 5 सदस्य गंवाए, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, बचा रहे हैं दूसरों की जान | Gujarat, Pravin bariya, Godhra, Corona warrior, 108 Amubulance, Driver | Patrika News

Gujarat: 5 दिनों के भीतर कोरोना से परिवार के 5 सदस्य गंवाए, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, बचा रहे हैं दूसरों की जान

locationअहमदाबादPublished: May 10, 2021 11:47:45 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Pravin bariya, Godhra, Corona warrior, 108 Amubulance, Driver

Gujarat: 5 दिनों के भीतर कोरोना से परिवार के 5 सदस्य गंवाए, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, बचा रहे हैं दूसरों की जान

Gujarat: 5 दिनों के भीतर कोरोना से परिवार के 5 सदस्य गंवाए, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, बचा रहे हैं दूसरों की जान

संतोष जैन/राजेश दुबे

दाहोद. कहते हैं ना कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वह भी तब जब अपने को खोने के बाद की स्थिति में भी औरों की सेवा की जाए तो यह वाकई काबिले तारीफ है।
पंचमहाल जिला मुख्यालय गोधरा के 108 एंबुलेंस के चालक प्रवीण बारिया 5 दिनों में परिवार के 5 सदस्यों को कोरोना से गंवा चुके हैं। इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारते हुए वे अपनी ड्यूटी में लगे हैं। वे अन्य लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं। उन्हें देखकर अन्य लोग भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा कर उन्होंने मानवता का एक उम्दा उदाहरण पेश किया है।
पिछले 2 वर्ष से नहीं लिया कोई अवकाश

5 दिन के भीतर अपने माता-पिता, चाचा-चाची और चचेरे भाई सहित 5 सदस्यों को गंवा चुके प्रवीण गोधरा 108 की टीम में कार्यरत हैं। वे मूल रूप से जिले की मोरवाहडफ़ तहसील के खानपुर गांव के रहने वाले हैं। गत 12 वर्षों से वे 108 आपातकालीन सेवा की टीम में एंबुलेंस चालक के पद पर कार्यरत हैं।
फिलहाल 3 वर्षों से वे गोधरा में कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के बीच प्रवीण भाई एक भी दिन अवकाश लेने के बिना लगातार कार्य कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो