अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज

Gujarat, Private hospital, Nursing home, Corona patient, treatment

अहमदाबादApr 21, 2021 / 11:05 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज

गांधीनगर. गुजरात राज्य के सभी निजी अस्पतालों, क्लीनिक, दवाखानों और नर्सिंग होम के डॉक्टर अपने अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार कर सकेंगे। राज्य सरकार ने आगामी 15 जून तक इन सभी जगहों पर कोरोना मरीजों के उपचार करने की मंजूरी दी है। कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की मंजूरी नहीं लेनी होगी और संबंधित कलक्टर या मनपा आयुक्त को इस बाबत जानकारी देनी होगी। गुजरात में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में ये अहम निर्णय लिए।
रूपाणी ने कहा कि 15 मार्च तक राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 41 हजार बेड थे, जिसकी संख्या बढ़ाकर आज लगभग 80 हजार की गई है। लेकिन लगातार बढ़ते संक्रमण और मामलों के कारण यह व्यवस्था भी अपर्याप्त साबित हो रही है। समूची परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया है कि राज्य के सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक, दवाखानों और नर्सिंग होम के डॉक्टर अपने अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का उपचार कर सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.