निजी स्कूलों की फीस वृद्धि हो वापस, एफआरसी में मिले अभिभावकों को प्रतिनिधित्व: इटालिया
Gujarat, Private school, Gopal italia, school fees, FRC, CM Gujarat, -आप ने पत्र लिखकर सीएम के सामने रखीं 5 मांगें, 7 दिनों में कदम न उठाने पर आंदोलन की चेतावनी
अहमदाबाद
Published: April 18, 2022 09:12:40 pm
अहमदाबाद. गुजरात में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति की तस्वीरें साझा करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने निजी स्कूलों में की गई फीस वृद्धि के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा।
आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया व ईसुदान गढवी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए।
इटालिया ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना महामारी के दौर में जब लोगों की आर्थिक स्थिति बदहाल है। ऐसे समय में निजी स्कूलों की ओर से की गई फीस वृद्धि को वापस लिया जाए। निजी स्कूलों की फीस तय करने के लिए गठित की गई फीस रेग्युलेटरी कमेटी (एफआरसी) में अभिभावकों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। निजी स्कूलों में लिए जाने वाले डोनेशन की प्रथा बंद हो, जो डोनेशन मांगे उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर स्कूल से ही कॉपी-किताबें, स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे खरीदने का दवाब न डाला जाए। निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी योग्य वेतन दिया जाए। कम वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है, वह बंद किया जाए।
इटालिया ने कहा कि यदि उनकी इन मांगों के संबंध में राज्य सरकार ने 7 दिनों में कोई कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। गुजरात में भाजपा शासन के 27 वर्ष में शिक्षा में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है।
इटालिया ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल को बंद कर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की निजी स्कूलों को महत्व दिया जा रहा है। इतनी महंगाई और कोरोना जैसी महामारी में जब अभिभावकों की हालत बहुत खराब है तब भी बीते फीस वृद्धि की जा रही है। चार सालों में गुजरात की निजी स्कूलों में अंदाजित 20 प्रतिशत फीस बढोत्तरी हुई है लेकिन सरकार ने फीस घटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। जबकि दिल्ली में 7 सालों से फीस नहीं पढ़ी है। पंजाब में भी नई भगवंत मान सरकार ने आते ही निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है।

निजी स्कूलों की फीस वृद्धि हो वापस, एफआरसी में मिले अभिभावकों को प्रतिनिधित्व: इटालिया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
