script‘गुजरात में प्रोजेक्ट्स व राष्ट्रीय मार्गों बनाने में लाएं गति’ | Gujarat, project, national highway road, video conferencing, deputy CM | Patrika News

‘गुजरात में प्रोजेक्ट्स व राष्ट्रीय मार्गों बनाने में लाएं गति’

locationअहमदाबादPublished: Dec 09, 2020 08:50:01 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat, project, national highway road, video conferencing, deputy CM : विडियो कांफ्रेंसिंग से उप मुख्यमंत्री पटेल भी जुड़े

'गुजरात में प्रोजेक्ट्स व राष्ट्रीय मार्गों बनाने में लाएं गति'

‘गुजरात में प्रोजेक्ट्स व राष्ट्रीय मार्गों बनाने में लाएं गति’

गांधीनगर. केन्द्रीय सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री (central road and building dept) नितिन गडकरी ने कहा कि गुजरात में (Gujarat) केन्द्र सरकार (central government) के सड़क एवं ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मंत्रालय के अहम परियोजनाओं (projects) और राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों में गति ली जाएगी। उन्होंने विडियो कांफ्रेसिंग (video conferncing) के जरिए इन प्रोजेक्ट और राष्ट्रीय राजमार्गों (national highway) के कार्यों की समीक्षा की। गुजरात से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और उन्होंने केन्द्र सरकार के अधीनस्थ विकास प्रोजेक्टों की स्थिति को जानकारी दी।
गडकरी ने गुजरात में प्रारभ दिल्ली-मुंबई कोरिडोर (delhi-mumbail corridor) , वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस, शामलाजी-दिल्ली एक्सप्रेस-वे, द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज, खावडा-धर्मशाला, पोरबंदर समेत विभिन्न प्रोजेक्ट और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) समेत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इन परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण, जरूरी, विभिन्न विभागों से जरूरी मंजूरी समेत आर्थिक मुद्दों समेत मुद्दों को केन्द्र सरकार सुलझाएगी। उन्होंने इन कार्यो को शीघ्र ही निपटाए का अनुरोध किया।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में मानसून के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों को खासा नुकसान हआ। इन कार्यों को किया जा रहा है। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीनस्थ सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण निपटाने पर जोर दिया गया। बैठक में सड़क एवं भवन विभाग के सचिव संदीप वसावा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो