अहमदाबाद

Gujarat: रेलवे यूनिवर्सिटी के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Gujarat, Railway university, Gujarat high court, Vadodara

अहमदाबादJun 16, 2021 / 12:16 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: रेलवे यूनिवर्सिटी के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने वडोदरा स्थित हेरिटेज ट्रस्ट की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रस्तावित रेलवे यूनिवर्सिटी के निर्माण को चुनौती दी गई थी।
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस आदेश पर छह सप्ताह के लिए रोक लगाने की गुहार भी नामंजूर कर दी। इसके साथ ही वडोदरा में प्रताप विलास पैलेस के निकट रेलवे यूनिवर्सिटी का निर्माण हो सकेगा। 53 एकड़ प्रताप विलास वाला स्थल सरकारी संपत्ति है। यहां पर आम लोगों को जाने पर मनाही है।
सरकार इस पैलेस को म्यूजियम के रूप में तब्दील करते हुए आम लोगों के लिए खोलना चाहती है। इसके लिए 20 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। पैलेस की इस इमारत का उपयोग अब तक रेलवे ट्रेनिंग इंस्ट्ीट्यूट के रूप में किया जाता रहा है। रेलवे पैलेस के सामने राजाबाग में नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट के निर्माण की योजना है। इस पैलेस का उपयोग आम नागरिकों के लिए नहीं होता।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.