scriptGujarat, Rain, kapradam valsad | Ahmedabad: गुजरात की 104 तहसीलों में बारिश, कपराडा में चार इंच से अधिक | Patrika News

Ahmedabad: गुजरात की 104 तहसीलों में बारिश, कपराडा में चार इंच से अधिक

locationअहमदाबादPublished: Sep 08, 2023 10:11:49 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

आज और कल भी कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना, लंबे विराम के बाद बारिश, गर्मी से मिली हल्की हारत

Ahmedabad: गुजरात की 104 तहसीलों में बारिश, कपराडा में चार इंच से अधिक
Ahmedabad: गुजरात की 104 तहसीलों में बारिश, कपराडा में चार इंच से अधिक
अहमदाबाद. राज्य में लंबे विराम के बाद सक्रिय हुए मानसून के चलते शुक्रवार को 104 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें से सबसे अधिक 107 मिलीमीटर (चार इंच से अधिक) बरसात वलसाड जिले की कपराडा तहसील में हुई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी उत्तर गुजरात समेत कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अहमदाबाद शहर में भी शुक्रवार शाम को कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.