script

Gujarat: गुजरात में आज और कल भी भारी बारिश संभव

locationअहमदाबादPublished: Jul 26, 2021 11:05:16 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, rain, Saurashtra, Ahmedabad

Gujarat: गुजरात में आज और कल भी भारी बारिश संभव

Gujarat: गुजरात में आज और कल भी भारी बारिश संभव

अहमदाबाद. गुजरात में सोमवार को भी ज्यादातर भागों में बारिश का जोर बरकरार रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ-कुछ भागों में मंगलवार एवं बुधवार को भी भारी बारिश संभव है। छोटाउदेेपुर, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, राजकोट, जामनगर, मोरबी, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, अहमदाबाद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, नर्मदा, भरुच, सूरत, सुरेन्द्रनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली एवं गिरसोमनाथ में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई।
सौराष्ट्र के अलावा अहमदाबाद शहर में भी रुक-रुककर बारिश हुई। शहर में 24 घंटे में 20 मिलीमीटर बारिश हुई। अहमदाबाद में अब तक मौसम की 415 मिलीमीटर (साढ़े सोलह इंच) औसत बारिश हो चुकी है। शहर के मध्यजोन में 19 इंच से अधिक औसत बारिश हो चुकी है।
अब तक मौसम की 32.58 फीसदी बारिश

राज्य में अब तक मौसम की 32.58 फीसदी बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक 35 फीसदी से अधिक बारिश दक्षिण गुजरात में हो चुकी है। कच्छ जोन में 30.25 फीसदी, सौराष्ट्र में 31.89 फीसदी, पूर्व मध्य जोन में 30 फीसदी और सबसे कम उत्तर गुजरात में 28.16 फीसदी औसत बारिश हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो