script

Gujarat: राजकोट जिले में कोरोना के 44 नए मरीज, सौराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक 757 मामले

locationअहमदाबादPublished: Jul 15, 2020 11:18:16 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Rajkot, Coronavirus, Positive cases, Saurashtra

Gujarat: राजकोट जिले में कोरोना के 44 नए मरीज, सौराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक 757 मामले

Gujarat: राजकोट जिले में कोरोना के 44 नए मरीज, सौराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक 757 मामले

राजकोट. राजकोट सहित सौराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मरीज सामने आए। इनमें शहर में 29 मामले और जिले में 15 मरीज सामने आए।
इसके साथ ही शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है। वहीं जिले में मरीजों की संख्या 757 हो चुकी है।
नए मामलों में 23 वर्षीय, 26 वर्षीय, 28 वर्षीय, 30 वर्षीय दो युवक, 32 वर्षीय दो युवक, 36 वर्षीय, 37 वर्षीय, 45 वर्षीय दो प्रौढ़, 46 वर्षीय दो प्रौढ़, 50 वर्षीय, 51 वर्षीय, 52 वर्षीय, 55 वर्षीय, 58 वर्षीय दो प्रौढ़ तथा 60 वर्ष, 63 वर्ष और 66 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं।
उधर 15 वर्ष की किशोरी, 20 वर्ष की युवती, 55 वर्षीय, 58 वर्षीय, 65 वर्षीय, 68 वर्षीय व 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिले में गोंडल, मोटी खिलोरी, खारचिया, जेतपुर, उपलेटा, धोराजी में नए मामले सामने आए हैं।
अमरेली में एक ही दिन में कोरोना के 14 नए मामले

राजकोट. अमरेली सहित सौराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 194 तक पहुंच गई है। इनमें 97 मरीज एक्टिव हैं। अमरेली जिला प्रशासन कोरोना ग्रस्त इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी में है।

ट्रेंडिंग वीडियो