Gujarat: कार का टायर फटा, पलटने के बाद बस से टकराई, एक ही परिवार के 5 की मौत
अहमदाबादPublished: Nov 23, 2021 10:46:13 pm
Gujarat, Rajkot, Gondal, road accident, 5 deaths


Gujarat: कार का टायर फटा, पलटने के बाद बस से टकराई, एक ही परिवार के 5 की मौत
राजकोट. जिले में गोंडल के निकट नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम एक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के 5 जनों की मौत हो गई। सूरत से विवाह को लेकर कार में सवार होकर अमरेली के बगसरा जा रहे एक परिवार के वाहन का टायर अचानक फट गया। गोंडल के भोजपरा व बिलियाणा के बीच हाईवे पर कार ने पलटी खाई और दूसरी तरफ से आ रही एस टी बस से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना में 2 बच्चे दोनों घायल हो गए और दोनों को पहले गोंडल और बाद में राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि सूरत के कपोदरा की सोसाइटी में रहने वाला यह परिवार सूरत से विवाह समारोह के लिए अमरेली जिले के बगसरा के अपने पैतृक गांव मुंजियासर जा रहा था।
इस घटना की सूचना मिलते ही गोंडल पुलिस और हाईवे अथॉरिटी की टीम पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार से मृतकों व घायलों को निकाला गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों में अश्विन गढिया (38), उनकी पत्नी सोनलबेन (36), माता शारदाबेन (56), बहनोई प्रफुल बांभरोलिया, बहन भानूबेन शामिल हैं। दो घायल बच्चों में जेनी (7) व धार्मिक शामिल हैं।