अहमदाबाद

Gujarat: राजकोट में बगैर मास्क, सार्वजनिक रूप से थूकने वाले 25 हजार से लोगों से 50 लाख वसूले

Gujarat, Rajkot, No mask, fine,

अहमदाबादJul 02, 2020 / 01:18 am

Uday Kumar Patel

राजकोट. कोरोना महामारी के चलते शहर में अनलॉक-1 के दौरान बगैर मास्क के बाहर घूमने वाले और सार्वजनिक रूप से थूकने वाले 25 हजार से ज्यादा लोगों से 50 लाख से अधिक की रकम जुर्माने के रूप में वसूली। इस दौरान अधिसूचना के उल्लंघन के 342 मामले दर्ज किए गए और 3023 वाहन जप्त किए गए थे। मास्क नहीं पहनने वालों व सार्वजनिक रूप से थूकने वाले 25461 लोगों से 50 लाख 92 हजार की रकम वसूली गई।
शहर पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल की ओर से अनलॉक-2 की अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना आगामी 31 जुलाई तक अमल में रहेगी।
बोटाद में कोरोना के दो नए मामले

राजकोट. बोटाद जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। शहर के हिफली इलाके में 30 वर्ष का युवक और सारंगपुर रोड पर 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। जिले में अब तक कोरोना के 90 मामले आ चुके हैं। 22 एक्टिव मरीज हैं वहीं 65 को छुट्टी मिल चुकी है। जिले में 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.