Gujarat: राकेश टिकैत ने कहा, अब गुजरात में भी शुरू होगा किसान आंदोलन
Gujarat, Rakesh Tikait, BKU, farmers agitation, Ahmedabad

अहमदाबाद/वडोदरा/आणंद. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन बचाने के लिए अब गुजरात में भी किसान आंदोलन शुरू होगा। अब गांधीनगर के घेराव का समय आ गया है। राज्य के किसान भी अपने ट्रैक्टरों के साथ आंदोलन करेंगे।
ुगुजरात की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे व अंतिम दिन सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि गुजरात के किसान नाखुश और परेशान हैं। यहां के किसान आंदोलन नहीं होने के चलते परेशान हो रहे हैं। किसान जबरन यह कहने को मजबूर हो रहे हैं कि वे खुश हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बनासकांठा के किसान तीन रुपए प्रति किलोग्राम आलू बेचने को मजबूर हैं। गुजरात में आगामी योजना के बारे में टिकैत ने बताया कि वे राज्य के किसानों के दिमाग से डर हटाने के लिए आए हैं। वे शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज