scriptGujarat: राजकोट में गरीबों के 11 हजार किलो से ज्यादा राशन कालाबाजार में बेचा, दुकानदार गिरफ्तार | Gujarat, Ration shop, Shopkeeper arrested, | Patrika News

Gujarat: राजकोट में गरीबों के 11 हजार किलो से ज्यादा राशन कालाबाजार में बेचा, दुकानदार गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: May 30, 2020 01:50:35 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Ration shop, Shopkeeper arrested,

Gujarat: राजकोट में गरीबों के 11 हजार किलो से ज्यादा राशन कालाबाजार में बेचा, दुकानदार गिरफ्तार

Gujarat: राजकोट में गरीबों के 11 हजार किलो से ज्यादा राशन कालाबाजार में बेचा, दुकानदार गिरफ्तार

राजकोट. शहर के बजरंगवाडी इलाके में राशन की एक दुकान के दुकानदार के गरीबों को मिलने वाले राशन के अनाज, कैरोसीन का जत्था कालाबाजारी कर बेचने का पर्दाफाश किया गया। जिला कलक्टर को मिली सूचना के बाद शुक्रवार सुबह बजरंगवाडी इलाके में एक राशन की दुकान पर छापा मारा गया। यहां से 67 हजार की कीमत का राशन का जत्था जप्त किया गया।
बताया जाता है कि दुकानदार ने साढ़े 11 हजार किलो राशन व कैरोसीन का जत्था कालाबाजार में बेच दिया। इस दुकानदार का लाइसेंस 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
छापे की कार्रवाई के दौरान दुकानदार के ऑनलाइन और ऑफलाइन की बिक्री की जांच में पाया गया कि एक हजार परिवारों को मिलने वाले राशन व कैरोसीन का जत्था बाहर बाजार में बेच दिया गया। दुकान में मौजूद स्टॉक और बिक्री किए गए जत्थे की जांच में पता चला कि 6350 किलो गेहूं, 3050 किलो चावल, 250 किलो चीनी, 900 किलो चना, 460 किलो नमक और 135 लीटर कैरोसीन का जत्था कम पाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो