scriptGujarat: हवाई अड्डे पर रिक्शा चालकों से 50 रुपए चार्ज वसूलने के खिलाफ याचिका , राज्य सरकार, एएआई चेयरमैन, एयरपोर्ट निदेशक को नोटिस | Gujarat, Rickshaw, State govt, AAI, High court | Patrika News

Gujarat: हवाई अड्डे पर रिक्शा चालकों से 50 रुपए चार्ज वसूलने के खिलाफ याचिका , राज्य सरकार, एएआई चेयरमैन, एयरपोर्ट निदेशक को नोटिस

locationअहमदाबादPublished: Feb 03, 2020 10:44:39 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Rickshaw, State govt, AAI, High court

Gujarat: हवाई अड्डे पर रिक्शा चालकों से 50 रुपए चार्ज वसूलने के खिलाफ याचिका , राज्य सरकार, एएआई चेयरमैन, एयरपोर्ट निदेशक को नोटिस

Gujarat: हवाई अड्डे पर रिक्शा चालकों से 50 रुपए चार्ज वसूलने के खिलाफ याचिका , राज्य सरकार, एएआई चेयरमैन, एयरपोर्ट निदेशक को नोटिस

अहमदाबाद. अहमदाबाद हवाई अड्डे से यात्रियों को लाने-ले जाने रिक्शा चालकों से एक्सेस फीस के रूप में 50 रुपए का चार्ज वसूलने और रिक्शा स्टैण्ड आवंटित नहीं करते हुए उनके साथ कथित भेदभाव के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर प्राथमिक सुनवाई में न्यायाधीश ए वाई कोगजे ने राज्य सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन, पुलिस आयुक्त और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।
जागृत ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन के प्रेसिडेन्ट राजवीर उपाध्याय की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर रिक्शा के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पहले मुख्यमंत्री के समक्ष लगाई गई गुहार के बाद पार्किंग की जगह आवंंटित की गई थी। हालांकि इसके बाद संबंधित स्थल से रिक्शा स्टैण्ड हटा लिया गया था और इसके बदले टैक्सी स्टैण्ड बना दिया गया था। टैक्सी चालकों को पार्किंग के लिए पास भी आवंटित किया गया है। वहीं रिक्शा चालकों से भेदभाव की नीति अपनाई जाती है। इससे उनके साथ अन्याय हो रहा है।
याचिका के मुताबिक ऑटो रिक्शा चालकों के लिए स्टैण्ड की व्यवस्था की जाए या उनके लिए एक नियत पिकअप प्वाइंट तय किया जाए। टैक्सी चालकों की तरह ही रिक्शा चालकों को भी मासिक पास दिया जाए जिससे वे भी हवाई अड्डे पर रिक्शा पार्क कर सकें और इस कारण उन्हें यात्री मिल सके।

ट्रेंडिंग वीडियो