scriptGujarat : सौराष्ट्र के दस बांध ओवरफ्लो | Gujarat, Saurashtra, dams, overflow, | Patrika News

Gujarat : सौराष्ट्र के दस बांध ओवरफ्लो

locationअहमदाबादPublished: Jul 26, 2021 11:08:40 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, rain, Saurashtra, Ahmedabad

Gujarat : सौराष्ट्र के दस बांध ओवरफ्लो

Gujarat : सौराष्ट्र के दस बांध ओवरफ्लो

अहमदाबाद. गुजरात के ज्यादातर भागों में बारिश का जोर सोमवार को भी बरकरार रहा। जामनगर में जिले में नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। सौराष्ट्र इलाके में दस बांध ओवरफ्लो भी हो गए।
राज्य में सोमवार सुबह पूरे हुए 24 घंटे में जहां 240 तहसीलों में बारिश हुई है वहीं सोमवार शाम छह बजे पूरे हुए 12 घंटे में 100 तहसीलों में हल्की से लेकर साढ़े तीन इंच तक बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक तापी जिले की डोलवान, जूनागढ़ की विसावदर, आणंद की पेटलाद तथा नवसारी की खेरगाम तहसीलों में तीन से साढ़े तीन इंच तक बारिश हुई। जबकि चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश राजकोट जिले की लोधिका में आठ इंच बारिश हुई।
सौराष्ट्र में ही बारिश के कारण दस डेम ओवरफ्लो भी हो गए हैं। इलाके के नदी नालों में भी उफान देखा गया। जामनगर जिले के धूतारपर गांव के निकट नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। इसके अलावा जामजोधपुर तहसील के सडोदरा गांव में भी नदी में बहने से तीन भैंसों की मौत हो गई। सोमवार को जामनगर जिले के अधिकांश भागों में मूसलाधार बारिश जारी रही जिससे खेतों में भी पानी भर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो