scriptGujarat: सौराष्ट्र-कच्छ में 6 घंटे में 10 बार भूकंप के झटके | Gujarat, Saurashtra-kutch, Earthquake | Patrika News

Gujarat: सौराष्ट्र-कच्छ में 6 घंटे में 10 बार भूकंप के झटके

locationअहमदाबादPublished: Oct 22, 2020 10:54:12 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Saurashtra-kutch, Earthquake

Earth Quake: 10 tremors in just 7 days creates panic in residents of Karnataka

Earth Quake: 10 tremors in just 7 days creates panic in residents of Karnataka

अहमदाबाद/जामनगर. सौराष्ट्र-कच्छ में बुधवार मध्य रात्रि से लेकर गुरुवार सुबह के छह घंटों के दौरान भूकंप के दस झटके महसूस किए गए।
इनमें पोरबंदर के पास 7, जामनगर के लालपुर में 2 व कच्छ में भूकंप का एक झटका लगा। मध्य रात्रि के दौरान भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 1.6 से लेकर 2.9 के बीच मापी गई।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलोजिकल रिसर्च (आईएसआर) के मुताबिक पोरबंदर में बुधवार मध्य रात्रि के बाद 12 बजकर 19 मिनट पर, 12 बजकर 34 मिनट पर, एक बजकर 26 मिनट, 2 बजकर सात मिनट पर, 2 बजकर 13 मिनट पर और 2 बजकर 54 मिनट पर तथा सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर आया।
जामनगर जिले के लालपुर में 2 बजकर 12 मिनट और 2 बजकर 59 मिनट पर भूकंप का झटका आया। इसके अलावा कच्छ के दुधई में 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।
पोरबंदर के आए भूकंप का केन्द्र बिन्दू शहर से करीब 40 किलोमीटर के इर्द-गिर्द रहा। जामनगर के लालपुर के भूकंप का केन्द्र बिंदू 42 किलोमीटर दूर और कच्छ के भूकंप का केन्द्र बिंदु दुधई से 10 किलोमीटर दूर पाया गया। पिछले कुछ समय से सौराष्ट्र की धरती पर भूकंप के झटके लगातार महूसस किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो